सिरसा में ज़हरीला पानी पीने से स्कूली बच्चे बेहोश
सिरसा,30 जनवरी(निस)
सिरसा में सोमवार को गांव शेखुपुरिया के राजकीय स्कूल में जांच करते एडीसी अजय तोमर और अन्य। -निस
जिला के गांव शेखुपुरिया स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में दूषित पानी पीने से 18 बच्चे अचेत हो गए। बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 5 बच्चों की हालत गंभीर है, जबकि शेष बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शेखुपुरियां गांव में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के बच्चों ने पीने के पानी में दुर्गंध की शिकायत स्कूल की प्रिंसीपल को दी। जिस पर अध्यापकों ने पानी की टंकी में झांका तो पानी सफेद रंग का नजर आया। स्कूल टीचर को जहरीला पदार्थ मिले होने का संदेह हुआ। निरीक्षण कि या तो स्टाफ उस समय हड़कंप मच गया जब टंकी के पास कीटनाशक की बोतल पड़ी देखी। स्टाफ ने इसकी सूचना पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इस टंकी से करीब 12 छात्र छात्राओं ने ही पानी पीया था, इस बीच कुछ बच्चों ने उल्टी और सिर चकराने की शिकायत की। छात्रों की हालत बिगड़ने की आशंका के चलते 5 छात्रों को सिरसा रैफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बडागुढ़ा पुलिस जांच के लिए स्कूल पहुंच गई। एडीसी अजय तोमर, डीईओ यज्ञदत शर्मा, बीईओ पवन सूथार, बीडीपीओ वेदपाल सिंह व फोरेंसिक टीम से डॉ. अजमेर सिंह मौके पर पहुंचे और पानी के सैम्पल लेकर जांच शुरु कर दी है। वहीं एडीसी अजय तोमर ने अधिकारियों को गांव के सार्वजनिक स्थल, आगंनबाड़ी केन्दों की भी जांच करने के आदेश दिए हैं।
ये भी हुए प्रभावित
जहरीला पानी पीने से प्रभावित होने वालों में हरदीप पुत्र सरदूल सिंह, मुकेश पुत्र हनुमान, मोनिका पुत्री राजेश कुमार, प्रशांत पुत्र राजकुमार, नीरज पुत्र उग्रसेन, अमित पुत्र राजबीर, विजय पुत्र सुभाष भी शामिल हैं, जिन्हें सामान्य अस्प्ताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।